महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने किया ऐलान

by GoNews Desk 4 years ago Views 1721

Election Commission announced dates for assembly e
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा का विधानसभा चुनान 21 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर तक की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में 1.82 करोड़ और महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.


साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि 64 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव भी कराया जाना है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओड़िशा, पॉण्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. यहां भी 21 अक्टूबर को मतदान होगी और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed