GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 2839

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


1. SID WT/TIC TAC ON CAA IN SUPREME COURT - NO STAY ON CAA 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में , 140 से ज्यादा दाखिल याचिकाओं पर आज सुनवाई करते हुए ,  सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर फिलहाल रोक से इनकार कर दिया है।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा ,कि सिर्फ पांच जजों की कोंस्टीटूशनल बेंच ही , अंतरिम राहत दे सकती है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को याचिकाओं पर , चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को लेकर और क्या कहा इस बारे में विस्तार से बता रहें है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे 

2. AJAY TIC TAC WITH JAIVEER SHERGILL - CONGRESS WELCOMES SC RULING 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले  का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है।  कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा , कि इस कानून को लेकर जनता ने बीजेपी को अपना फैसला पहले ही सुना दिया है . इस कानून के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है।  जयवीर शेरगिल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने

3. SHAHNAWAZ STORY ON PROTESTORS - PROTESTERS REMAIN DEFIANT 

नागरिकता क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है तो दूसरी ओर धरना प्रदर्शनों का दौर जारी है. पहली सुनवाई के बाद , शाहीन बाग़ की महिला प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनका धरना जारी रहेगा,  तो उधर इलाहाबाद में इस क़ानून का समर्थन करने वालों के लिए , बुद्धि शुद्धि यज्ञ करवाया गया है.  

4.  CAR SALES - BRAKES ON CAR SALES 

देश के आंतरिक हालात का असर अब गाड़ियों की बिक्री पर दिखाई दे रहा है। नागरिकता कानून के विरोध में आंदोलन , और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 ख़त्म करने का असर , ऑटो सेक्टर पर दिख रहा है। पश्चिम बंगाल, असम और जम्मू-कश्मीर में बिक्री में भारी गिरावट आई है।  

5.  ILO 2019 -SOUTH ASIA JOB CRUNCH 

संयुक्‍त राष्‍ट्र के International Labour Organization यानि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशिया में 2020 में  , करीब 7.23 करोड़ logon के पास नौकरी नहीं होगी।इस रिपोर्ट में कहा गया है , अब सुस्त पड़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था के कारण , नई नौकरियां पैदा होना भी बंद हो गया है।

6.  MANGALURU IED BLAST - BOMBED BY UNEMPLOYMENT 

मंगलुरू में एक शख़्स आदित्य राव अपनी बेरोज़गारी से इस क़दर तंग आ गया, कि उसने मंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम प्लांट कर दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी नहीं मिलने पर आदित्य ने , बदले की नीयत से एयरपोर्ट पर बम प्लांट किया. 

7.  AJAY TIC TAC WITH PRANAB JHA - HITTING OUT AT PATRA 

भारतीय जनता पार्टी  के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा , कि कांग्रेस को मुस्लिम लीग पार्टी कहलाना  चाहिए।  इसपर अब कांग्रेस , बीजेपी पर हमलावर हो गई है।  कांग्रेस नेता  प्रणव झा ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी और गिरती अर्थव्यस्था की वजह से , बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं , और ऐसी बयान बाज़ी कर रहे है जिससे  देश के असल मुद्दों से वो लोगों का ध्यान बटका सकें।  प्रणव झा से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने

8.  ANJALI WT ON DELHI ELECTION ISSUES - BATTLE FOR DELHI 

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायँगे जबकि 11 फ़रवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे। कौन से मुद्दे है जिनको ध्यान में रखकर जनता वोट डालने जाएगी , और आखिर क्या है दिल्ली की जनता का मूड चुनाव को लेकर , इस बारे में बता रही है गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा

9.  SID WT ON ELEPHANT CORRIDOR- PROTECTING ELEPHANT CORRIDOR 

तमिलनाडु के नीलगिरी में एलीफैंट कॉरिडार के मामले में सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई हुई , सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हांथी जो है , वो बड़ा और शक्तिशाली  है साथ ही वो फरज़ाईले भी है। कोर्ट ने यह 2018 के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीलगिरि में एलीफैंट कॉरिडोर के रास्ते  में जो भी रिसोर्ट अवेध्य तरीके से बने हुए है उन्हें बंद किया जाए।  इसके बारे में विस्तार से बता रहे है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे  

10.  RAJASTHAN - LOCUST SWARM INVASION 

टिड्डिओं के झुंडो से हुए किसानो के नुक्सान की भरपाई , सरकार ने शुरू ही की थी , की टिड्डिओं ने फिर राजस्थान के कई जिलों पर फिर धावा बोल दिया है ।इन हमलो को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी , अब राजस्थान की सीमा से लगे सभी जिलों में , टिड्डी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है।

11.  ZARAH SULTANA - BORIS CORNERED ON STUDENT DEBT

और जाते जाते देखिये , किस तरह एक 26 साल की ब्रिटिश सांसद ने , पार्लियामेंट में , अपने पहले भाषण में , एजुकेशन लोन का मुद्दा उठाया और पीएम बोरिस जॉनसन को घेरा 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed