मुंबई में राजभवन के बाहर किसानों का ज़ोरदार प्रदर्शन, सैकड़ों हिरासत में लिये गए

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2116

Huge demonstration of farmers outside Raj Bhavan i
महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. पहले बारिश और बाढ़ में लाखों हेक्टेयर की फसलें तबाह हुईं और अब अफसर फसलों के नुकसान पर रिपोर्ट नहीं तैयार कर रहे हैं. इससे बेचैन होकर मुंबई में तमाम ज़िलों के किसानों ने राजभवन के नज़दीक पहुंचकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि राज्य में सरकार नहीं है तो कम से कम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके लिए आगे आना चाहिए.

नासिक के किसानों ने कहा कि उनकी प्याज़ और अंगूर की फसल 100 फ़ीसदी तबाह हो गई.


मुंबई पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को राजभवन की ओर बढ़ने पर हिरासत में लिया है.

राज्य में सरकार गठन की कोशिशों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नागपुर का दौरा किया जहां बड़े पैमाने पर फसलें तबाह हुई हैं. संतरे की खेती करने वाले किसान ने कहा कि जब उनकी तबाह फ़सलों पर रिपोर्ट तैयार करने कोई अफ़सर नहीं आया तो उन्हें मजबूरी में बचे खुचे संतरे बाज़ार में ले जाकर बेचना पड़ा.

नागपुर में कपास, तुअर, सोयाबीन समेत अन्य फसलों भी बारिश में तबाह हुई हैं.

वीडियो देखिये

हर साल सूखे की मार झेलने वाले महाराष्ट्र के किसानों पर इस साल बारिश और बाढ़ ने रुलाया है. सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस साल बारिश से 55 लाख 22 हज़ार हेक्टेयर की फसलें तबाह हुईं और नुकसान 5000 करोड़ से ज़्यादा का है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed