कैबिनेट की बैठक में लिये गए अहम् फैसले, ई-सिगरेट पर लगी पाबंदी

by M. Nuruddin 4 years ago Views 1734

Important decisions taken in cabinet meeting, ban
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को काफी अहम फैसले लिये गए। इस बैठक में सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिये बोनस का ऐलान किया है। मीटिंग में एक और अहम फैसला ई-सिगरेट को लेकर लिया गया है, जिसकी उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह बैन लगा दी गई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिये जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये पहली सरकार है जो लगातार पिछले छह सालों से रेलवे कर्मचारियों को बोनस दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिये 2,024 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं, जिसका लाभ 11 लाख कर्मचारियों को मिल सकेगा।


वहीं वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने फैसले से वाकिफ कराने के लिये बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ई-सिगरेट पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में भी इसका इस्तेमाल बढ़ रहा था। वित्त मंत्री ने बताया कि, ई-सिगरेट के उपयोग, उत्पादन, बिक्री और भंडारण को पूरी तरह बैन किया गया है।

सिगरेट पर पाबंदी नहीं लगाए जाने वाले सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ई-सिगरेट का इस्तेमाल फिलहाल नया है, इसलिये सरकार ने इसके इस्तेमाल पर शुरुआत में ही रोक लगा दी है। उन्होंने साफ किया कि ई-सिगरेट के साथ-साथ ई-हुक्का पर भी पाबंदी लगाई गई है।

यदि कोई शख्स ई-सिगरेट के साथ पकड़ा जाता है तो, आरोपी को पहला गुनाह करने पर एक लाख का जुर्माना या एक साल की सज़ा यो दोनों हो सकती है जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर पांच लाख रूपये का जुर्माना या तीन साल की सज़ा या दोनों के भागिदार होंगे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed