जम्मू-कश्मीर: उर्दू अख़बार ने अपने पाठकों को मुफ़्त में भेजा मास्क

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 4465

Jammu-Kashimir: Urdu Newspaper send a mask to thei
जम्मू-कश्मीर के उर्दू रोज़नामा रोशनी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने पाठकों को अख़बार के साथ मुफ़्त में एक मास्क भेजा है. घाटी में जब सुबह-सुबह पाठकों के घर अख़बार पहुंचा तो एक मास्क उसके साथ अटैच था. साथ में यह भी लिखा था कि मास्क लगाना ज़रूरी है.

इस पहल पर रोशनी के संपादक ज़हूर शोरा ने कहा, ‘हमने सोचा कि इस वक़्त जनता को जागरूक करना ज़रूरी है. अख़बार के साथ मास्क भेजना अच्छा तरीक़ा लगा जिससे लोग इससे पहनने की अहमियत समझें.’


रोशनी अख़बार के संपादक की इस पहल की ख़ूब तारीफ़ हो रही है. लोगों का कहना है कि दो रुपए की क़ीमत वाले अख़बार के साथ अगर मास्क मुफ़्त में भेजा जा रहा है तो इसकी अहमियत समझने की ज़रूरत है. हालांकि लोग अख़बार आमतौर पर घरों में पढ़ते हैं लेकिन मास्क भेजने का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है.

इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना का संक्रमण बेहद तेज़ी से फैल रहा है. सोमवार को यहां संक्रमण के 751 नए मामले मिले और 10 मौतें हुईं. कोरोना के चलते यहां अब तक 254 लोग मारे जा चुके हैं जबकि कुल मरीज़ों की संख्या छह हज़ार के ऊपर पहुंच चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed