VC को हटाने की मांग को लेकर HRD मंत्रालय के बाहर JNU छात्रों का प्रदर्शन आज

by GoNews Desk 4 years ago Views 1886

JNU
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों की हड़ताल जारी है और जेएनयू छात्र लगातार फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को जेएनयू छात्र VC को हटाने की मांग को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के लिए जेएनयू छात्र कैंपस से मानव संसाधन मंत्रालय के लिए निकल चुके हैं।

इससे पहले एचआरडी मंत्रालय की तरफ से तीन सदस्यों की समिति ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी। उधर जेएनयू छात्रों ने कहा कि जेएनयू प्रशासन से किसी ने भी छात्रों से बात नहीं की है और जब तक फीस बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों का कहना है कि अब तक उन्हें कोई भी आश्वासन नहीं मिला है।


JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के पुरुष जवानों के द्वारा छात्राओं को पकड़ा जा रहा था, जो कि पूरी तरह से गलत है।  छात्रों ने मानव संसाधन मंत्रालय से मांग की वो इस मामले में खुद जेएनयू प्रशासन को नोटिफिकेशन जारी कर फीस वापस लेने का आदेश दें। जेनएयू टीचर्स एसोसिएशन ने इस सब के लिए वाईस चांसलर ज़िम्मेदार है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed