दिल्ली में वकीलों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिक्कत दोनों तरफ से

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1891

LAWYERS CALL OFF STRIKE
दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हुए बवाल मामले पर वकीलों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी। वकील पिछले पांच दिन से हड़ताल पर थे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिले आश्वासन के बाद वकीलों ने अपनी हड़ताल खत्म की है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो वकीलों पर गोली चलाने वाले पुलिसवालों को गिरफ्तार कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी, इसके लिए 10 दिनों का वक्त तय किया गया है। वहीं वकीलों ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे।


उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस की मुठभेड़ के बीच एक महिला डीसीपी पर भीड़ के हमले पर पुलिस कमिश्नर से कहा है कि महिला पर हमले की अलग से जांच की जाए। वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती और इस मामले में हमारा चुप रहना ही ठीक है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिक्कत दोनों तरफ से ही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed