एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने चोकसी को बताया धोखेबाज

by GoNews Desk 4 years ago Views 1764

Gaston Browne
Antiga के प्रधानमंत्री Gaston Browne ने बुधवार को 13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटले के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी को धोखेबाज करार दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय जांच एजेंसियां से कहा कि वो एंटिगा आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Antiga के प्रधानमंत्री की तरफ से आए बयान के बाद अब मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।


हाल ही में Gaston Browne ने भारत के दवाब में  मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने का ऐलान किया था। मेहुल चोकसी ने एंटीगा के Citizenship by Investment Progamme का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed