42 हज़ार के पार हुए कोरोना मरीज़, अब तक 1373 मौतें

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1486

More than 42,000 corona patients, 1373 deaths so f
देश में कोरोनवायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीज़ों की संख्या 42 हज़ार 533 हो गई है जबकि 1 हज़ार 373 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 2 हज़ार 553 नए मामले मिले हैं जबकि 72 लोगों की मौत हुई है.

सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है जहां अब तक 12 हज़ार 974, गुजरात में 5 हज़ार 428, दिल्ली में 4 हज़ार 549 और तमिलनाडु में 3 हज़ार 23 मामले सामने आ चुके हैं. राजस्थान में 2 हज़ार 886, मध्यप्रदेश में 2 हज़ार 846 और उत्तर प्रदेश में 2 हज़ार 645 मामले दर्ज हो चुके हैं.


राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ के 144 जवान संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक आला अफ़सर के निजी सचिव के पॉज़िटिव होने के बाद सीरआरपीएफ मुख्यालय सील कर दिया गया है.

वीडियो देखिए

सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ के भी 54 जवान संक्रमित हो गए हैं. त्रिपुरा कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन अब यहां 14 मरीज़ हैं और सभी बीएसएफ के जवान हैं.

वहीं दुनियाभर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 35 लाख 66 हज़ार के पार हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 48 हज़ार से ज़्यादा हो गया है. सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 68 हज़ार लोग मर चुके हैं. दूसरी ओर रूस में एक दिन में रिकॉर्ड 10 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिले हैं और यहां कुल मरीज़ों की तादाद 1 लाख 34 हज़ार के पार पहुंच गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed