चार दिन में कोरोना के एक लाख से ज़्यादा मामले मिले और दो हज़ार मौतें हुईं

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2468

More than one lakh cases of corona were found in f
देश में कोरोनावायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच चार दिनों में एक लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हज़ार 114 नए मामले मिले जबकि 519 लोग मारे गए. नया आंकड़ा सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या आठ लाख 20 हज़ार 916 हो गई है. वहीं कुल मौतों की तादाद 22 हज़ार 123 हो गई है.

आंकड़े बताते हैं कि महज़ 4 दिन के अंदर एक लाख एक हज़ार 261 लोगों को अपनी चपेट में लिया और एक हज़ार 963 इससे जान गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीती 7 जुलाई को देश में कोरोना के 22 हज़ार 252 मामलों और 467 मौतों के साथ कुल मरीज़ों की संख्या सात लाख 19 हज़ार 655 हो गई थी. वहीं 8 जुलाई को 22 हज़ार 752, 9 जुलाई को 24 हज़ार 879 और 10 जुलाई को 26 हज़ार 506 मामले सामने आए.


देशभर में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन दुबारा लगाना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में भी दो दिन का लॉकडाउन बीती रात 10 बजे से लागू कर दिया है। यह पाबंदी सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगी. वहीं दिल्ली में भी लगातार हालात बिगड़ते जा रहे है। दिल्ली में कुल मरीज़ों की संख्या 1 लाख 9 हज़ार के पार पहुंच गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed