मुहर्रम के जुलूस पर पाबंदी के लिए शिया बहुल इलाक़ों में सख़्त तारबंदी, श्रीनगर में माहौल तनावपूर्ण

by GoNews Desk 4 years ago Views 2230

Muharram
मुहर्रम के जुलूस पर पाबंदी लगाए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में माहौल तनावपूर्ण हैं. श्रीनगर के हसनाबाद, ख़ुमैनी चौक जैसे शिया बहुल इलाक़ों में सख़्त तरीक़े से तारबंदी कई गई है और चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन को डर है कि मुहर्रम का जुलूस निकलने पर हिंसा भड़क सकती है.

मुहर्रम के जुलूस की इजाज़त नहीं मिलने पर शिया समुदाय में ख़ासी नाराज़गी है. शिया समुदाय का कहना है कि घाटी में बुरे से बुरे हालात में भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया है लेकिन पहली बार इसे पूरी तरह रोकने की कोशिश की गई है.


हालांकि सख़्त पहरे के बावजूद पिछले तीन दिनों में डाउनटाउन इलाक़े में मुहर्रम के जुलूस निकालने की कोशिश हुई जो आख़िर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में बदल गई. मुहर्रम का जुलूस कवर करने के दौरान घाटी में कम से कम चार पत्रकार भी ज़ख़्मी हुए हैं.

कश्मीर घाटी में मुहर्रम का जुलूस ऑल जेएंडके शिया एसोसिएशन, अंजुमन-ए-शरिया और इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसे संगठन निकालते थे लेकिन अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से इन संगठनों के नेताओं को भी नज़रबंद रखा गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed