24 घंटे में मिले लगभग 20 हज़ार कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 410 मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 16 हज़ार के पार

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3800

Nearly 20 thousand corona positive patients found
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े हर दिन नया रिकॉर्ड बना कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब पिछले 24 घंटे में 19 हज़ार 906 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं जबकि 410 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. देश में अबतक 5 लाख 28 हजार 589 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 16095 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं.

आईसीएमआर के मुताबिक हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे वजह बड़ी संख्या में कोरोना की टेस्टिंग है. आईसीएमआर के आंकड़े बताते हैं कि 27 जून को देशभर में 2 लाख 31 हज़ार 095 लोगों की कोरोना जांच हुई, वहीं अब तक कुल कोरोना जांच की संख्या 82 लाख 27 हज़ार 802 हो गई है.


दुनियाभर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या एक करोड़ के पार हो गयी है और 5 लाख से ज़्यादा की अबतक मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका 25 लाख 96 हज़ार 537, ब्राजील में 13 लाख 15 हज़ार 941 और रूस में 6 लाख 27 हज़ार 646 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed