देश के केवल सात राज्यों में कोरोना के 75.98 फीसदी मामले

by GoNews Desk 3 years ago Views 800

Only seven states in the country have 75.98 per ce
देशभर में कोरोना वायरस के 2,86,579 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,41,028 मरीज़ ठीक हुए हैं और 8,102 मरीज़ों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,37,448 है। 

देश के केवल सात राज्यों में ही कोरोना के 75.98 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं।

  • महाराष्ट्र में 94,041 मामले दर्ज हुए यानि कुल मामलों का 32.81 फीसदी।
  • तमिलनाडु में 36,841 पॉज़िटिव मामले सामने आए यानि कुल मामलों का 12.85 फीसदी।
  • दिल्ली में 32,810 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 11.44 फीसदी।
  • गुजरात में 21,521 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 7.50 फीसदी।
  • उत्तर प्रदेश में 11,610 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 4.05 फीसदी।
  • राजस्थान में 11,600 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 4.04 फीसदी।
  • मध्य प्रदेश में कोरोना के 9,328 मामले हैं यानि कुल मामलों का 3.25 फीसदी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed