12वीं के मुस्लिम स्टूडेंट्स के साथ भेदभाव, आरिफ मसूद ने शिवराज को चिट्ठी लिखी

by Ankush Choubey 3 years ago Views 4520

Discrimination against 12th class Muslim students,
कोरोना महामारी की बढ़ती चुनौती के साथ मुस्लिम समुदाय को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा ही वाक़या अब इंदौर के नवलखा इलाक़े में सामने आया है. यहां बंगाली स्कूल को 12वीं क्लास का परीक्षा केंद्र बनाया गया है लेकिन जब इस्लामिया करीमिया स्कूल के बच्चे एग्ज़ाम देने पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया. 

तमाम गुज़ारिश के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने इस्लामिया करीमिया के बच्चों को एग्ज़ाम हॉल में नहीं जाने दिया और बरामदे में बिठा दिया. इस्लामिया करीमिया के दर्जनों बच्चों ने वहीं बैठकर एग्ज़ाम दिया जबकि बाक़ी बच्चे अंदर एग्ज़ामिनेशन हॉल में थे. स्कूल प्रबंधन ने तर्क दिया कि बच्चे रेड ज़ोन से आए थे, इसलिए उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.


वीडियो देखिए

भोपाल विधानसभा सीट से विधायक आरिफ़ मसूद ने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में सौहार्द्र की बजाय नफ़रत का पाठ पढ़ाया जा रहा है. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन यह घटना उनकी छवि पर दाग़ लगा सकती है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed