जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये 10 अलग-अलग मंत्रालयों को सौंपी गई उनकी ज़िम्मेदारी

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1608

Government
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। केंद्र सरकार ने इस ब्लूप्रिंट में 10 अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों को कुछ ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें होम, फ़ाइनेंस, हेल्थ, फूड, पॉवर, ह्यूमन रिसोर्स डेवेलेपमेंट, टूरिंज़म, रिन्यूवल एनर्जी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से बीएसएफ और सीआरपीएफ की एक-एक बटालियन तैयार की जाएगी। इन बटालियनों में दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं को भर्ती किया जाएगा। ऊर्जा मंत्रालय दोनों प्रदेशों में बिजली की दरों को कम करने पर विचार करेगा और स्वास्थ्य मंत्रालय को स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करने के लिए कहा गया है।

वीडियो देखिये


इसके आलावा कैबिनेट सचिवालय को 3 से 5 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के नए यूनिट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खोलने की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके आलावा दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री पॉलिसी एंड प्रोमोशन के साथ मिलकर एक इन्वेस्टर मीट का आयोजन करेगा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed