आख़िर कोरोना वायरस को लेकर कितना गंभीर है भारत ?

by M. Nuruddin 4 years ago Views 3198

After all, how serious is India with the corona vi
दुनियाभर में कोरोना वायरस के दो लाख से भी ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 8,250 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 82,866 लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाया भी जा चुका है। हालांकि भारत की एक अरब से ज़्यादा आबादी वाले देश में अबतक केवल 152 मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। आखिर कोरोना वायरस को लेकर हम कितने गंभीर हैं ?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ देशभर में 11,461 लोगों के 12,351 सैंपल की टेस्टिंग की गई है। जिनमें अबतक 152 लोगों के टेस्ट पॉज़िटिव पाए गए हैं। 


जबकि इस वायरस से पांच सबसे ज़्यादा ग्रसित देश के सैंपल टेस्टिंग के आंकड़े देखें तो भारत का आंकड़ा बेहद कम मालूम पड़ता है।

24 फरवरी तक चीन में 3,20,000 सैंपल की टेस्टिंग हुई थी। चीन में अबतक 80,894 मामले पॉज़िटिव पाए गए हैं। जिनमें 3,237 लोगों की मौत हुई है।

17 मार्च तक दक्षिण कोरिया में 2,86,716 सैंपल की टेस्टिंग हुई। दक्षिण कोरिया में अबतक 8,413 मामले पॉज़िटिव पाए गए। जिनमें 84 लोगों की मौत हो चुकी है। 

17 मार्च तक इटली में 1,48,657 सैंपल की टेस्टिंग की गई। यहां अबतक 31,506 मामले पॉज़िटिव पाए गए। इनमें 2,503 लोगों की मौत हो चुकी है।

16 मार्च तक यूएई में 1,25,000 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी। यहां अबतक 113 मामले पॉज़िटिव आए हैं। यहां अबतक एक भी मौत की ख़बर नहीं है। 

16 मार्च तक रूस में 1,16,061 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। यहां अबतक 147 मामले ही पॉज़िटिव पाए गए हैं। जबकि यहां भी किसी के मौत की ख़बर नहीं है। 

हालांकि भारत में कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के कारण देशभर की राज्य सरकारों ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघरों, दफ्तरों को बंद करने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही अलग-अलग राज्य की कई ट्रेनें भी रद्द की जा चुकी हैं। साफ है कि अलग-अलग देशों के सैंपल टेस्टिंग के आंकड़े इस वायरस के प्रति और भी गंभीर होने की ओर इशारा करते हैं। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed