सात दिन बाद तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाया डीज़ल का दाम

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 3908

After seven days, oil companies increase diesel pr
पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 7 दिन तक बिना किसी बदलाव के बाद आज फिर दिल्ली में डीजल के दामों में 25 पैसे का इज़ाफ़ा हुआ है जबकि पेट्रोल के दाम आज स्थिर है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रूपये 43 पैसे और डीजल अब भी उससे ज्यादा 80 रूपये 78 पैसे में बिक रहा है। इससे पहले जून में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़त को लगातार 23 दिन जारी रखा था. जिसपर देशभर में विपक्ष ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

आज नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल मुंबई में 87.19 रुपए, चेन्नई में 83.63 रुपए, पटना में 83.31 रुपए, बेंगलुरू में 83.04 रुपए, कोलकाता में 82.10 रुपए, नोएडा में 81.08 रुपए, लखनऊ में 80.98 रुपए और दिल्ली में 80.43 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.


वहीं नई दरों के मुताबिक डीज़ल दिल्ली में 80.78 रुपए, मुंबई में 79.05 रुपए, चेन्नई में 77.91 रुपए, पटना में 77.61 रुपए, बंगलुरू में 76.79 रुपए, कोलकाता में 75.89 रुपए, नोएडा में 72.80 रुपए और लखनऊ में 72.70 रुपए के हिसाब से बिक रहा है.

पेट्रोल और डीजल के दाम के नाम पर सरकार और तेल कंपनियों का खेल फिर शुरू हो गया है जहां सिर्फ अपना मुनाफ़ा देखा जा रहा है लेकिन इसकी सीधी मार आम जनता पर पड़ रही है. पिछली सरकार के समय 2013 में पेट्रोल और डीजल में 30 रूपये का अंतर था लेकिन अब डीजल पेट्रोल को पीछे छोड़ चूका है। यही वजह है जिससे रोज़मर्रा के सामान पर महंगाई का असर दिखता जा रहा है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed