छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में खुला देश का पहला गार्बेज कैफे

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1623

Chhattisgarh: country's first garbage cafe opened
प्लास्टिक लाओ और भरपेट खाना खाओ. ये बात आपको सुनने में थोडी अजीब जरुर लग रही होगी. लेकिन यहीं सच है छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज से गार्बेज कैफे की शुरुआत हो गई है. ये फैके अपने आप में थोड़ा अनोखा इसलिए भी है. क्योकि ये देश का पहला ऐसा कैफे है जो प्लास्टिक कचरा लाने वालों को भरपेट खाना और नाश्ता कराएगा. अंबिकापुर नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ये पहल की है. छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर सफाई के मामले में नंबर वन पर आता है.

कैफे में एक किलो प्लास्टिक लाने पर खाना दिया जाएगा. आधा किलो प्लास्टिक लाने पर नाश्ता.देश में प्लास्टिक से होने वाला कचरा सबसे बडी समस्या है. पॉली बैग्स और पॉलीथिन को हटाने की योजना काफी समय से चल रही है. लेकिन अंबिकापुर नगर निगम ने इस योजना तो अमली जामा पहनाया है. ये एक मुहिम है जो पूरे देश में फैलाई जा सकती है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed