पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2734

Continuous earthquake tremors, panic among people
पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। मिजोरम और नागालैंड में गुरुवार तड़के एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मिजोरम में रात 1:14 बजे 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र चंपई से 21 किलोमीटर दक्षिण की ओर था. वहीं नागालैंड में तड़के 3.03 बजे 3.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र वोखा से 9 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में था.

मिजोरम में पिछले एक हफ्ते में पांचवी बार भूकंप आया है. यहां का चमफाई जिला राज्य में भूकंप का केंद्र बनता जा रहा है. पिछले पांच दिनों यह चौथा मौका है जब चमफाई में भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इससे पहले मिजोरम में कल बुधवार की सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर चमफाई से 31 किमी दक्षिण में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था.


पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। मिजोरम और नागालैंड में गुरुवार तड़के एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मिजोरम में रात 1:14 बजे 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र चंपई से 21 किलोमीटर दक्षिण की ओर था. वहीं नागालैंड में तड़के 3.03 बजे 3.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र वोखा से 9 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में था.

इससे पहले चमफाई में सोमवार की सुबह और मंगलवार देर रात भी भूकंप आए जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. 21 जून को मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम में एक साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी और भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल थी.

पूर्वोत्तर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटकों में अचानक तेज़ी आई है. दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाके में गुरुवार दोपहर को भूकंप का झटका लगा था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में 12 अप्रैल से अब तक 18 बार भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके हैं. इनमें से आठ बार भूकंप रोहतक में आया.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed