दिल्ली में डीज़ल 80 रुपए के पार पहुंचा, 19वें दिन पेट्रोल के दाम में भी इज़ाफ़ा

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2619

Diesel in Delhi crosses 80 rupees, increase in pet
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम भले ना बढ़ें लेकिन देश में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में आग लगी हुई है. लगातार 19वें दिन भी जारी बढ़ोतरी के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीज़ल की क़ीमत 80 रुपए के पार पहुंच गई है जबकि पेट्रोल 79 रुपए 92 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. गुरुवार को तेल कंपनियों ने डीज़ल में 14 पैसे तो पेट्रोल में 16 पैसे का इज़ाफ़ा किया और पिछले 19 दिनों में डीज़ल 10 रुपए 62 पैसे और पेट्रोल 8 रुपए 66 पैसे महंगा हो चुका है.

नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल मुंबई में 86.70 रुपए, चेन्नई में 83.18 रुपए, पटना में 82.91 रुपए, बेंगलुरू में 82.52 रुपए, कोलकाता में 81.61 रुपए, नोएडा में 80.79 रुपए, लखनऊ में 80.59 रुपए और दिल्ली में 79.92 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. हालांकि दिल्ली को छोड़कर देश के बाक़ी हिस्सों में डीज़ल का दाम 80 रुपए से नीचे है. नई दरों के मुताबिक डीज़ल दिल्ली में 80.02 रुपए, मुंबई में 78.34 रुपए, चेन्नई में 77.29 रुपए, पटना में 77.00 रुपए, बंगलुरू में 76.09 रुपए, कोलकाता में 75.18 रुपए, नोएडा में 72.13 रुपए और लखनऊ में 72.04 रुपए के हिसाब से बिक रहा है.


पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगी आग के ख़िलाफ़ अब विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के बाद अब आरजेडी ने पटना में साइकिल रैली निकालकर बढ़ी क़ीमतों को वापस लेने की मांग की.रैली में पार्टी के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए.

वहीं भोपाल में बुधवार को साइकिल रैली निकालने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के 150 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं पर एफ़आईआर दर्ज की गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed