देश में अब तक 1074 जान गई, महाराष्ट्र में 432 तो गुजरात में 197 की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 277863

Coronavirus: A Look at Ministry of Health Statisti
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 33,000 के पार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1100 के करीब पहुंच गया है। 30 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 33,050 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा अब 23,651 है। जबकि अब तक 1074 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 8324 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 432 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 9915 मामले आए हैं जबकि 1593 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 197 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 527 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 4082 है।

मध्य प्रदेश में 129 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 2561 है और 461 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 56 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3439 मामले दर्ज हुए हैं और 1092 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान में अब तक 51 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 768 ठीक भी हुए है, यहां कुल 2438 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर देश में 39 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2134 मामले दर्ज हुए हैं और 510 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1332 है और 287 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

तमिलनाडु में अब तक 27 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1210 ठीक भी हुए है, यहां कुल 2162 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तेलंगाना में  26 लोगों मौत हुई है, तेलंगाना में कुल 1012 मामले सामने आए हैं जबकि 367 लोग ठीक भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 22 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 124 ठीक भी हुए है, यहां कुल 758 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 535 मामले दर्ज हुए हैं और 216 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 19 मौतें हुई हैं, जबकि 90 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 357 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 192 ठीक भी हुए है, यहां कुल 581 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल में 4 मौतें हुई हैं, जबकि 369 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 495 है।

वीडियो देखिए

हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, हरियाणा में 310 और झारखंड में 107 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हरियाणा में अब तक 209 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि झारखंड में 19 मरीज़ ठीक हुए है।

बिहार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 392 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 65 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed