कोविड-19: मृत्यु दर सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में, रिकवरी में छत्तीसगढ़ टॉप पर

by M. Nuruddin 4 years ago Views 128288

Madhya Pradesh has the highest death rate of coron
देशभर में कोरोना वायरस से करीब 42 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1,373 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। जिस हिसाब से देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसी हिसाब इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। मौजूदा हालात की बात करें तो देश में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी हो गई है जबकि यही दर मार्च की अख़िर में 2.8 फीसदी थी।

राज्यवार आंकड़े की बात करें तो इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु दर सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है जबकि रिकवरी के मामले में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है और यहां एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है।

  • मध्य प्रदेश में मृत्यु दर 5.3 फीसदी है और रिकवरी दर 21 फीसदी है।
  • गुजरात में ये 5.1 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 17.7 फीसदी है।
  • महाराष्ट्र में मृत्यु दर 4.2 फीसदी और रिकवरी दर 16.2 फीसदी है।
  • कर्नाटक में 4.1 फीसदी लेकिन रिकवरी दर 45 फीसदी है। 
  • पश्चिम बंगाल में 3.5 फीसदी और रिकवरी दर 16.3 फीसदी है।

वीडियो देखिए

केरल और बिहार में मृत्यु दर 0.8 फीसदी है जबकि केरल में रिकवरी दर 80 फीसदी वहीं बिहार में ये 22 फीसदी है।

  • हरियाणा में मृत्यु दर 1.1 फीसदी जबकि रिकवरी दर 63 फीसदी है।
  • तमिलनाडु में यही मृत्यु दर 1 फीसदी लेकिन रिकवरी दर 48 फीसदी है।
  • जम्मू-कश्मीर में मृत्यु दर 1.2 फीसदी और रिकवरी दर 38.1 फीसदी है।
  • दिल्ली में यही मृत्यु दर 1.5 फीसदी जबकि रिकवरी दर 30 फीसदी है। 
  • उत्तर प्रदेश में ये 1.7 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 28.9 फीसदी है।
वहीं आंध्र प्रदेश में मृत्यु दर 2.1 फीसदी, रिकवरी दर 28.9 फीसदी; राजस्थान में मृत्यु दर 2.3 फीसदी, रिकवरी दर 40 फीसदी; पंजाब में मृत्यु दर 2.5 फीसदी, रिकवरी दर 14 फीसदी; तेलंगाना में मृत्यु दर 2.6 फीसदी, रिकवरी दर 43 फीसदी और झारखंड में मृत्यु दर 2.6 फीसदी और रिकवरी दर 19.1 फीसदी है।

जानकार मानते हैं कि किसी भी देश का मूल्यांकन, कुल मामलों में मौत और रिकवरी दर के आधार पर किया जाना चाहिए। यही फॉर्मूला देश में स्थित राज्यों पर भी लागू होता है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed