कोरोनाकाल में बंगलुरु में हुई ड्राइव-थ्रू कॉनवोकेशन

by GoNews Desk 3 years ago Views 4596

Drive-through Convocation in Bengaluru amid corona
देश में 65 दिन से ज्यादा चले लॉकडाउन के बाद दोबारा ज़िंदगी पटरी पर आने लगी है। हालांकि, जैसे का अनुमान था कोरोना महामारी ने ज़िंदगी को काफी हद तक बदल कर दिया है। इसकी बानगी देखने को मिली बंगलुरु के प्राइवेट बी-स्कूल कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल में जहा बिलकुल अलग तरह से बच्चों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया है।

इस अनोखे फेयरवेल में कॉलेज प्रशासन ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ड्राइव-थ्रू के द्वारा बच्चो को डिग्रियां दी। इसमें नए ग्रेजुएट बच्चों ने अपनी अपनी गाड़ियों में बैठ कर ही गाउन में तसवीरें खिंचवाई, गाड़ियों में बैठे बैठे ही डिग्री ली।


इसमें हुआ हु की सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा दोनों ही मकसद सुलझ गए और फेयरवेल भी हो गया। वहीं देश विदेश में बैठे छात्रों के परिवार वाले और कॉलेज के प्रोफेसर ऑनलाइन माध्यम से इस इवेंट से जुड़े और लुत्फ़ उठाया।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed