जापान में एक महीने के लिए इमरजेंसी लागू, पीएम शिंज़ो आबे का ऐलान

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 65925

Emergency implemented for a month in Japan, PM Shi
कोरोनावायरस के मामलों में अचानक उछाल आने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने सात राज्यों में एक महीने के लिए आपातकाल लागू कर दिया है. इनमें राजधानी टोक्यो के अलावा ओसाका, ह्योगो, सायतामा, फुकुओका, कानागावा और चाइबा शामिल हैं. यहां छह मई तक आपातकाल लागू रहेगा. द जापान न्यूज़ के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि जापान में आपातकाल लगाना पड़ा है.

आपातकाल लागू होने पर जापान ने कहा कि कोरोनावायरस से लोगों का स्वास्थ्य और ज़िंदगियां ख़तरे में पड़ गई हैं. देशभर में फैलने की वजह से यह महामारी अर्थव्यवस्था और लोगों की रोज़ाना की ज़िंदगी पर भी बुरा असर डाल सकती है.


वीडियो देखिए

जापान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक शहरी इलाक़ों में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज़ों की संख्या में अचानक उछाल आ गया है. जॉन हॉप्सकिन यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक जापान में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4257 पहुंच गई है जबकि 93 लोगों की मौत हुई है. यहां 622 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed