दिल्ली के पांच होटल कोरोना अस्पताल में तब्दील, देखें लिस्ट

by GoNews Desk 3 years ago Views 9685

Five hotels in Delhi converted into Corona Hospita
मुंबई के बाद दिल्ली में हालात बिगड़ते देख राजधानी के पांच होटलों को कोरोना अस्पताल में तब्दील करने का आदेश जारी हुआ है. इनमें बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ होटल क्राउन प्लाज़ा, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के साथ होटल सूर्या, डॉक्टर बीएल कपूर मेमोरियल अस्पताल के साथ होटल सिद्धार्थ, सर गंगाराम सिटी अस्पताल के साथ होटल जिवतेश और मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत के साथ होटल शेरेटन को कोरोना अस्पताल बनाया गया है.


इन पांच होटलों को कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए ज़रूरी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यहां कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ भर्ती होंगे और नर्सों, डॉक्टरों की टीम को तैनात किया जाएगा जिन्हें पीपीई किट्स, एन95 मास्क, दास्ताने समेत तमाम सेफ्टी गियर्स देने की ज़िम्मेदारी अटैच अस्पताल की होगी.

वहीं होटल स्टाफ की सेवाएं भी चालू रहेंगी. कमरे की सफ़ाई, खाने की सर्विस होटल की तरफ से दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने इन होटलों के लिए रेट भी तय किया है. अस्पताल में तब्दील इन पांच होटलों का टैरिफ चार से पांच हज़ार के बीच ही होगा.

फिलहाल राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 17 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 398 लोगों की मौत हो चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed