असम में पुलिस एक्शन में चार लोगों की मौैत, 190 गिरफ्तार

by GoNews Desk 4 years ago Views 2042

Four killed in police action in Assam, 190 arreste
नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोधों के बीच असम में चार लोगों की पुलिसिया कार्रवाई में मौत हो गई है। असम डीजीपी भास्कर ज्योति महंता का कहना है कि स्थिति ख़राब होने के कारण अधिक लोगों और संपत्ति को बचाने के लिये पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।

डीजीपी बीजे महंता ने कहा कि 136 मामले दर्ज किये गए हैं और 190 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सामान्य लोकतांत्रिक प्रदर्शनकारी नहीं है। डीजीपी का कहना है कि गिरफ्तार किये गए लोगों में षड्यंत्रकारी और विभिन्न संगठनों के नेता शामिल हैं।


नागरिकता कानून का पूर्वोत्तर समेत देशभर में पुरजोर विरोध हो रहा है। असम के दस ज़िलों में इंटरनेट सेवा बंद है और कई ज़िलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ असम के डिब्रूगढ़ ज़िले में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढिलाई दी गई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed