GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 3516

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मरीज़ के पॉज़िटिव पाए जाने पर , केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार , अलर्ट पर है. वायरस फैलने के ख़तरे से बचने के लिए , सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस शख़्स ने फरवरी में ऑस्ट्रिया और इटली की यात्रा की थी , और 25 फरवरी को एयर इंडिया से वापस लौटा था. 28 फरवरी को इस शख़्स ने , पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में डिनर किया था और इसके बच्चे नोएडा के स्कूल में पढ़ते हैं. अब होटल से लेकर स्कूल तक हड़कंप मचा हुआ है. 


संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग ने , नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ , सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार आयोग इस क़ानून की बारीक़ी से निगरानी कर रहा है , और इसे पहले ही बुनियादी रूप से भेदभाव वाला क़रार दे चुका है. विदेश मंत्रालय ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 


दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में आज  जमकर हंगामा हुआ।  जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर 

चर्चा अब होली के बाद यानी 11 मार्च को होगी। इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा करने की मांग की थी । इस बीच  संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष जब चाहे तय करले , सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। 


 लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में अभी में कई लोग ज़ख़्मी है और अभी भी लोगों की मौत हो रही है। अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करना ही नहीं चाहती है। इस पुरे मामले पर अधीर रंजन चौधरी से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 


उत्तरपूर्वी दिल्ली का सांप्रदायिक हिंसा , सैकड़ों ज़िंदगियों की तबाही का सबब बन गया है. हंसते-खेलते परिवारों में अब ख़ुशी की बजाय ग़म और मातम का माहौल पसरा है. ऐसा ही एक परिवार हिंसा प्रभावित खजूरी ख़ास की श्री राम कॉलोनी में तहसीना का है , जिनका 34 साल का बेटा दंगे में क़त्ल कर दिया गया. बब्बू , पेशे से ऑटो ड्राइवर थे , जिनके तीन बच्चे हैं. काम से लौटने के बाद बच्चों की देखरेख बब्बू ही करते थे क्योंकि उनकी बीवी  न बोल सकती है , न सुन नहीं सकती है और न ही चल सकती हैं। किराए के 1 कमरे में बसा यह परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. बब्बू के गुज़र जाने के बाद उनके परिवार का हाल कैसा है, उनकी मां तहसीना से बात की गो न्यूज़ संवाददाता राहुल गौतम ने. 


दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर ईरान ने भी भारत को नसीहत दी है। सोमवार को ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा कि ईरान भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा करता है। ईरान  ऐसा चौथा मुस्लिम देश है, जिसने दिल्ली हिंसा पर आधिकारिक तौर पर बयान दिया है।


यंग इंडिया कोओर्डिनेशन कमेटी के आह्वान  पर , संशोधित नागरिकता कानून , और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए , आज रामलीला मैदान आ रहे कम से कम 185 विद्यार्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जब रामलीला मैदान पर प्रदर्शन करने नहीं दिया गया , तो सभी प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पहुंच गए। इस प्रदर्शन में विभिन्न छात्र संग‍ठनों के विद्यार्थी भी शामिल हुए। इस प्रदर्शन के बारे में जंतर मंतर से ज्यादा जानकारी दे रहीं है गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा  


वहीँ जनतार मंतर पर हुए इस प्रदर्शन में पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन भी शामिल हुए। कन्नन गोपीनाथन  केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर भरसे . उन्होंने  कश्मीर से धरा 370 हटाए जाने के बाद , जिन नेताओं  को नज़रबंद किया गया , उसको लेकर भी सवाल उठाये।  कन्नन गोपीनाथन से बात की गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा ने 


सुप्रीम कोर्ट ने आज CBI से , तमिलनाडु में 6 पटाखा कंपनियों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा , कि जांच होनी चाहिए कि क्या यह  कंपनियां , अभी भी,  बेरियम नाइट्रेट जैसे प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग पटाख़े बनाने के लिए कर रही हैं। वहीँ कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद रखी है।सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा इस बारे में विस्तार से बता रहे है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे 


सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान से सनसनी मचाने के बाद पीएम मोदी ने कहा , कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स , प्रेरक महिलाओं को समर्पित करने का फैसला किया है. मगर विडबंना यह है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर जिन लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से कुछ महिलाओं को खुलकर,  हत्या, बलात्कार जैसी धमकियां देते हैं. देखिए ये ख़ास रिपोर्ट :-


एम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट पर कांग्रेस ने हमला किया है।  कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसे है , पहले से ही प्रधानमंत्री प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते, ना ही मीडिया से वार्तालाप करते है और सोशल मीडिया के ज़रिये एक तरफा अलाप ही करते हैं। वहीँ अगर अब सोशल मीडिया से भी अलग हो जायेंगे तो जो पारदर्शिता है वो पूरी तरह खत्म हो जाएगी।  जयवीर शेरगिल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 


श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने सोमवार को तय समय से 6 महीने पहले ही संसद भंग कर देश में  25 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की। श्रीलंका की मौजूदा संसद का गठन एक सितंबर 2015 को किया गया था।


जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इन दिनों किसान जैविक खेती करके अपनी जिंदगी बदल रहे हैं। जैविक खेती से ना सिर्फ  उत्पादन बढ़ा हैं बल्कि उनकी आमदनी भी बढ़ रही हैं और सबसे खास ऑर्गेनिक खेती से किसानों की सेहत भी बेहतर हुई हैं।


3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है,  इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.


दुनियाभर में कोरोना वायरस की चुनौती गहरा गयी है, इस बीच सरकारें इससे बचने के लिए ज़रूरी उपाए बता रही हैं , तो वियतनाम से एक खास वीडियो सामने आया है  ,  जो वायरल भी हो गया है 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed