GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 4358

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होते ही उत्तर पूर्व के राज्यों में हालात बेक़ाबू हो गए हैं. डिब्रूगढ़ में  प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़ते हुए पहले एक रेलवे स्टेशन में आग लगाई, फिर छाबुआ के बीजेपी एमएलए बिनोद हज़ारिका और एक सर्किल ऑफ़िस को फूंक दिया. गुवाहाटी में भी हज़ारों प्रदर्शनकारी कर्फ्यू तोड़ते हुए सड़कों पर आ गए और जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फ़ायरिंग करनी पड़ी. असोम गण परिषद् के गुवाहाटी दफ्तर पर भी हमला हुआ है . बिगड़ते हालात के बीच असम सरकार ने राज्य के एडीजीपी और गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने असम त्रिपुरा जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा ने डिब्रूगढ़, जोरहाट और गुवाहाटी तक आने जानी वाली  अपनी सभी उड़ानें 13 दिसंबर तक रोक दी हैं.

2. इससे पहले  लोकसभा के बाद नागरिकता संशोधन बिल कल राज्यसभा से भी पास हो गया । बिल को लेकर राज्यसभा में हुई वोटिंग में , पक्ष में 125 और विरोध में 105 वोट पड़े। वोटिंग के दौरान शिवसेना ने वॉकआउट किया।

3. संसद के दोनों सदनों से विवादित नागरिकता संशोधन बिल पास होने का मामला, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसदों ने अपनी याचिका में कहा है कि भारत का संधिवान , धर्म के आधार पर वर्गीकरण की इजाज़त नहीं देता , और यह बिल , संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसदों ने अपनी याचिका और क्या कहा इस बारे में विस्तार से बता रहें है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे

4. नागरिकता संशोधन बिल पर विपक्ष लगातार विरोध जता रहा है। कांग्रेस  ने  अब इस बिल के खिलाफ , केंद्र सरकार पर तीखी हमला किया है।  कांग्रेस नेता अहमद पटेल  ने कहा है कि बिना सोचे-समझे सरकार ने ये असंवैधानिक कानून बनाया है जबकि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने  कहा , सरकार की वजह से पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के हालात खराब हैं।  आखिर क्या है कांग्रेस के आरोप इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे है हमारे सहयोगी अजय झा

5. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर संसद में जारी बहस के बीच , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी, कि पिछले तीन साल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से कितने शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2016 से 2018 के दौरान आनलाइन उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान से 391  और  पाकिस्ता से 1595 शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई है। गृहमंत्रालय द्वारा जारी किये गए इन आंकड़ों के बारे में विस्तार से बता रहीं है गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा 

6. नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान , संसद में गृहमंत्री अनित शाह ने , भाटी माइंस इलाके का जिक्र किया था। साउथ दिल्ली की संजय कॉलोनी के भाटी माइंस इलाके में पाकिस्तान से आए 2 हजार से अधिक हिंदू , आज भी यहाँ रहते हैं, जो भारत की नागरिकता पाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे । नागरिकता संशोधन बिल के दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद यहाँ जश्न का माहौल है।  आइये सुनते है आखिर उनका इस बारे में क्या कहना है

7. हैदराबाद एनकाउंटर पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया है।  इस जांच आयोग की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर जज वीसी सिरपुरकर करेंगे जबकि अन्य दो सदस्यों में बांबे हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज रेखा और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर कार्तिकेयन होंगे।  सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा है कि यह आयोग छह महीने में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगा।  इस मामले में याचिकार्यों में एक याचिकर्ता और वकील जीएस मणि से हमरे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे ने बातचीत की

8.  महिला हिंसा के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून बनाने के लिए , दिल्ली में महिलाओं का आंदोलन जारी है. अपनी मांगें पीएम मोदी तक पहुंचाने के लिए आंदोलनकारी महिलाएं राजघाट से संसद तक मार्च कर रही थीं लेकिन दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इन्हें बीच में ही रोक दिया.

9. ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है जिसमें ये फैसला होना है की ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन का सदस्य बना रहेगा या नहीं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने समय से पहले चुनाव करने का ऐलान किया था क्योंकि उनके यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के समझौते पर उनकी पार्टी में भी विवाद हैं।

10. वेस्टइंडीज को 2-1 से टी 20 सीरीज हराने के बाद अब टीम इंडिया की कोशिश वनडे सीरीज को भी जीतने की होगी। टीम इंडिया और उसके कई खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

11. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स अब यूज़र्स के लिए नय प्लान लांच करने की तैयारी कर रहा है. अगर प्लान की टेस्टिंग कामयाब रही तो यूज़र्स एक महीने के अलावा तीन, छह और 12 महीने के प्लान 50 फ़ीसदी तक के डिस्काउंट ऑफर पर मिल सकेंगे.

12. साल 2020 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड के नॉमिनेशंस में नेटफ्लिक्स सबसे ऊपर है। 34 नॉमिनेशंस के साथ नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड के ट्रेडिशनल स्टूडियो को भी पीछे छोड़ दिया है।

13. टाइम्स मैगज़ीन ने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनवर्ग को 'पर्सन ऑफ दी ईयर' 2019 चुना है। ग्रेटा को ये सम्मान मिलने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है, वहीं कई लोगों का मानना है कि टाइम्स मैगजीन को ये सम्मान ग्रेटा की बजाए हांगकांग में लंबे समय से चल रहे प्रर्दशनों को देना चाहिए था

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed