GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 2801

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


देश में कोरानावायरस से संक्रमित मरीज़ों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देशभर में 415 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है. सबसे ज़्यादा करीब 89 मामले महाराष्ट्र में आए हैं. केरल दूसरे नंबर पर है।

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन के बीच,  पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू  लगा दिया है . दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा  किया है कि दिल्ली में हालात क़ाबू में हैं और सभी को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. बहुत ज़रूरी हो तो ही घर से बहार निकलें।  देखिये अलग अलग हिस्सों से हमारे सहयोगियों की रिपोर्ट 

इस वख्त सबसे बड़ी चुनौती है कोणवीरस बीमारी को फैलने से रोकना, इसके चैन ऑफ़ ट्रांसमिशन को रोकना , ऐसे में सरकार द्वारा कुछ निर्णय लिए गए हैं जिनके बारे में स्वस्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेट्री लव गरवाल ने जानकारी दी  


कोरोनावायरस के बढ़ते ख़ौफ़ के चलते लगभग पूरी दुनिया में आवाजाही ठप हो चुकी है. कुछ चेक प्वाइंट्स को छोड़कर भारत के पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. इस बीच नेपाल , भारत से जाने वाले अपने ही नागरिकों को अपने देश में घुसने नहीं दे रहा है. पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग और नेपाल के काकरभिट्टा से लगे , भारत-नेपाल सीमा के चेक प्वाइंट्स पर नेपाली नागरिक कई घंटों से फंसे हुए हैं. फंसे हुए यात्रियों ने बताया कि नेपाली अफ़सरान के पास थर्मल स्क्रीनिंग के लिए उपकरण नहीं है. लिहाज़ा उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही रोक दिया गया है. 


रविवार के लिए देश भर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और सोशल डिस्टनेसिंग को कायम रखने की लोगों से अपील की थी।  लेकिन शाम 5 बजे , जनता कर्फ्यू के बीच देश के कई शहरों में थाली बजाते हुए सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये , यह लोगे कोरोना वारियर्स का शुक्रिया ऐडा करने बहार निकले लेकिन सोशल डिस्टन्सिंग भूल गए 


जहाँ पहले से ही हमारे देश में ,  डॉक्टर्स , नर्सेज , मास्क्स और वेंटिलेटर्स की कमी महसूस हो रही है , ऐसे में हर रोज़ कोणवीरस के बढ़ते मामलोंको देखते हुए , सवाल यह उठता है की क्या हमारा स्वस्थ्य सेवा ढांचा , इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है ? देखिये यह रिपोर्ट 


आज सुप्रीम कोर्ट ने कोणवीरस के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र , जेलों में भीड़ कम करने के लिए  , राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को ,  एक निर्देश जारी कर कहा है की वे एक कमिटी गठित करें और देखें की क्या कुछ कैदियों को parole या bail पर छोड़ा जा सकता है ताकि जेलों में कैदियों के संख्या कम हो जाए और बीमारी फैलना का डर भी। इस पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय 


कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यालय में ऐतियात के  तौर पर विदेशी पत्रकारों के एंट्री पर पाबन्दी लगा दी है , साथ की सभी को सतर्क रहने को कहा है. वरिष्ठ कोंग्रेस्सी नेता मोतीलाल वोहरा से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 


सुप्रीम कोर्ट ने कोणवीरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए , कोर्ट के परिसर में , आज शाम 5 बजे से एंट्री पर पाबंदी लगा दी है।  अब मामले वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये होंगे।  हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय की रिपोर्ट 


शिवराज सिंह चौहान चौथी बार संभालेंगे मध्यप्रदेश के सीएम की कमान।  इस बीच  मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यम्नत्री कमलनाथ ने गोनूस से खास बातचीत में कहा है की उन्हीं पद छोड़ने का कोई दुःख नहीं है।  उन्होंने कहा की पैसे के दम पर मध्य प्रदेश में सरकार गिराई गयी है और  उपचुनाव में जनता फैसला करेगी।  कमलनाथ सोनिआ गाँधी से मिले जिसके बाद हमारे सहयोगी अजय झा ने उनसे बातचीत की 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed