राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर तेज़ी आई, मौतें भी बढ़ी

by M. Nuruddin 3 years ago Views 2418

Corona regains momentum in Delhi, 1,192 cases, 23
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी दर्ज हो रही है. नए आंकड़े सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के उन कोशिशों पर सवाल उठ रहे हैं जिनके सहारे दिल्ली में कोरोना को काबू करने का दावा किया गया था. जुलाई के शुरुआती हफ्ते में दिल्ली में हर दिन औसतन दो हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन जुलाई के आख़िरी और अगस्त के शुरुआती दिनों तक आते-आते नए मामलो में गिरावट होने लगी थी. मगर एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1192 नए मरीज़ों की पहचान हुई है और पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बड़ी उछाल है. इससे पहले 6 अगस्त को 1299, 5 अगस्त को 1076, 4 अगस्त को 674, 3 अगस्त को 805 और 2 अगस्त को 961 नए संक्रमित मरीज सामने आये थे.


ज़ाहिर है कि नए मरीज़ों के आकड़ों में हुई बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना से रोज़ाना हो रही मौतें भी बढ़ रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 23 संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई जो पिछले पांच दिनों में सबसे ज़्यादा है. इसके अलावा 6 अगस्त को 15, 5 अगस्त को 11, 4 अगस्त को 12, 3 अगस्त को 17 और 2 अगस्त को 15 संक्रमित मरीज़ों ने दम तोड़ दिया था.

हालांकि जिस हिसाब से कोरोनावायरस की जांच हो रही है उसी हिसाब से मरीज़ों की पहचान भी हो रही है. आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज़्यादा 7 अगस्त को 23,385 टेस्ट हुए जिनमें 1192 मरीज़ों की पहचान हुई. इसी तह 6 अगस्त को 20,436, 5 अगस्त को 16,785, 4 अगस्त को 9,295, 3 अगस्त को 10,133, 2 अगस्त को 12,730 सैंपल की टेस्टिंग हुई.

कोरोना मामलों में जारी यह बढ़ोतरी बताती है कि सरकार के दावे अपनी जगह हैं लेकिन दिल्ली में अभी खतरा टला नहीं है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed