इंदौर: लॉकडाउन में नौकरी गई, घर में खाने को नहीं तो चोरी के लिए मजबूर हुआ शख़्स

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2194

Indore: Lost his job in lockdown, been a thief to
लॉकडाउन में नौकरी गंवा चुका एक शख़्स परिवार का पेट भरने के लिए चोरी करने को मजबूर हो गया. यह वाक़या मध्‍यप्रदेश के इंदौर का है जहां पकड़े गए शख़्स ने कहा कि उसके बच्चे भूखे थे और चोरी के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था.

इंदौर पुलिस की सब इंस्पेक्टर कल्पना चौहान के मुताबिक चोरी की वारदात एरोड्रम पुलिस स्टेशन के वैष्णव नगर में हुई. जब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो आरोपी घर के छज्‍जे पर छिपा हुआ था. पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित बताया और कहा कि वो इंदौर के सुंदरनगर का रहने वाला है. रोहित ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई और उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं. लिहाज़ा उसने चोरी की कोशिश की.


वीडियो देखिए

रोहित के दावों की सच्चाई जानने के लिए इंदौर पुलिस उसके घर गई तो पता चला कि वाकई उसके घर में राशन नहीं था और उसका परिवार भूखा था. इंदौर पुलिस ने इसके बाद रोहित के घर राशन पहुंचाया. केंद्र और राज्य सरकार बड़ी-बड़ी योजनाओं और राहत पैकेज का ऐलान कर रही है लेकिन ज़मीनी सच्चाई दूसरी कहानी बयां कर रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed