ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज़ हैं? सोनिया से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने कहा ‘सब कुछ ठीक’

by GoNews Desk 4 years ago Views 1639

kamalnath after meeting sonia gandhi says all is w
हरियाणा में राजनीतिक संकट से जूझ रहे कांग्रेस के सामने अब मध्य प्रदेश में संकट खड़ा होता दिख रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी कांग्रेस के लिये एक बड़ा संकट पैदा कर रहा है। इसको लेकर सीएम कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांगों को स्वीकारते हुए कहा कि वो खुद चाहते हैं कि सूबे का नया अध्यक्ष चुना जाए। कमलनाथ ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात में कई मुद्दों पर बात हुई। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के सवाल पर बोले, मुझे नहीं लगता कि वे नाराज हैं, कहा ‘सब कुछ ठीक’ है।


बता दें कि, कांग्रेस ने हाल ही में सिंधिया को महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाया है जो टिकट बंटवारे पर फैसला लेगी।

इसके बाद से ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य को प्रदेश में जिम्मेदारी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें वेस्ट यूपी का प्रभारी बनाए जाने के बाद भी ऐसी मांगें उठी थीं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed