लद्दाख में खूनी संघर्ष के बाद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

by Rahul Gautam 3 years ago Views 1377

Ladakh face-off: PM convenes all-party meeting on
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हुए खूनी संघर्ष पर प्रधानमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया है. पीएम मोदी ने 19 जून की शाम पांच बजे सभी सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमे सभी पार्टी के अध्यक्ष शामिल होंगे. पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि भारत-चीन बॉर्डर पर बने तनावपूर्ण हालात पर पीएम मोदी सभी पार्टियों के नुमाइंदों से चर्चा करेंगे. इस मीटिंग में सभी नेता वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे.

एक अफ़सर और 19 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद तमाम विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. विपक्षी दलों ने मांग की है कि सरकार को लद्दाख की गलवान वैली की स्थिति साफ करनी चाहिए.


वीडियो देखिए

भारत-चीन के बीच गलवान वैली में तकरीबन एक महीने से चल रहा है मगर 15/16 जून की रात यह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह संघर्ष कल रात गलवान घाटी में उस वक़्त शुरु हुआ जब दोनों देशो की सेनाएं पीछे हट रही थीं. वहीं चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने उसकी सीमा पर घुसकर चीनी सैनिकों पर हमला किया.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed