कोरोना ने 14 हज़ार से ज़्यादा जानें लीं, चौथे दिन भी तकरीबन 15 हज़ार मरीज़ मिले

by GoNews Desk 3 years ago Views 2497

Coronavirus effected patiets
देशभर में कोरोना जांच की क्षमता बढ़ते ही कोरोना संक्रमित मरीज़ों की बाढ़ आ गई है. लगातार चौथे दिन लगभग 15 हज़ार कोरोना संक्रमित मरीज़ देश के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 लाख 40 हज़ार 215 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 14 हज़ार के ऊपर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 78 हज़ार 14 हो गई है.


जून के शुरुआत में एक दिन में तक़रीबन 8 हज़ार कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे थे लेकिन 20 जून से हर दिन तकरीबन 15 हज़ार कोरोना मरीज़ मिल रहे हैं. जून में अब तक तक़रीबन नौ हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यह महीना ख़त्म होने में एक हफ्ता अभी और बाक़ी है.

वीडियो देखिए

भारत दुनिया के उन इक्का-दुक्का देशों में शामिल है जहां कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद यह लगातार बढ़ रहा है. भारत के अलावा इतनी तेज़ी से कोरोना मरीज़ों की संख्या में सिर्फ ब्राज़ील में बढ़ोतरी हो रही है.

Latest Videos

TAGS Covid19

Latest Videos

Facebook Feed