जेएनयू में वामदलों ने फहराया परचम

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1567

JNUSU president
जेनएयू छात्र संघ चुनाव के नतीजों में एक बार फिर वाम दलों के छात्र संगठनों ने जीत दर्ज की है. इस बार जेएनयूएसयू की अध्यक्ष एसएफआई की आइशी घोष, उपाध्यक्ष डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के साकेत मून, महासचिव आईसा के सतीश चंद्र यादव और संयुक्त सचिव एआईएसएफ के मोहम्मद दानिश चुने गए हैं.

नतीजों में सभी चार सीटों पर एबीवीपी जीत नहीं दर्ज कर पाई लेकिन वो दूसरे पायदान पर जगह बनाने में ज़रूर कामयाब हो गई. वाम छात्र संगठनों के लिए ऐसा होना झटके से कम नहीं है क्योंकि जेएनयू में आमतौर पर एबीवीपी इतनी बढ़त नहीं बना पाती.


अध्यक्ष आइशी घोष को कुल 2,313 मत मिले जबकि एबीवीपी के मनीष जांगीड़ 1,128 मतों के साथ दूसरे पायदान पर रहे.

उपाध्यक्ष साकेत मून को 3,365 वोट मिले और एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को 1,335 वोट मिले.

महासचिव सतीश चंद्र यादव को 2518 मत मिले जबकि एबीवीपी के सबरीश को 1355 वोट मिले.

और संयुक्त सचिव मोहम्मद दानिश को 3295 वोट मिले जबकि एबीवीपी के सुमांता साहू को 1508 वोट मिले.

हालांकि ज़्यादातर वोटों की गिनती सितंबर के पहले हफ्ते में ही हो गई थी और नतीजे भी लगभग तय हो गए थे लेकिन आधिकारिक ऐलान करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 सितंबर तक रोक लगा रखी थी.

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed