मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1157

Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश की गिरफ़्त में चल रहे कई ज़िलों में आम जिंदगी ठप हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश सरकार में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल की राजीव नगर इलाके में हालात का जायज़ा लिया और स्थानिय लोगों से बात की।

भोपाल और विदिशा में कई घरों में पानी भर गया है जबकि सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 3-4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है और भोपाल समेत जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर समेत 10 से ज्यादा ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैष


इस साल एक जून से सात सिंतबर तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अनुमान से 34 फीसदी ज्यादा और पूर्वी मध्य प्रदेश में अनुमान से 3 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

करीब 11 जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का असर है, वहीं 32 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदा नदी में 15 फीट से अधिक जल स्तर बढ़ गया है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed