मदर डेयरी का दूध 3 रूपये महंगा हुआ, अमूल ने 2 रूपये बढ़ाए

by GoNews Desk 4 years ago Views 2563

Mother Dairy milk became costlier by 3 rupees, Amu
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी और अमूल ने दूध की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है. मदर डेयरी ने एक लीटर दूध पर 3 रुपये और अमूल ने एक लीटर दूध पर दो रुपए तक बढ़ा दिए हैं. नई दरें 15 दिसम्बर से लागू होंगी। मदर डेयरी ने इसी साल मई में भी दूध की क़ीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए का इज़ाफ़ा किया था.

बढ़ी दरों के बाद दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का एक लीटर टोंड दूध 45 रूपए में मिलेगा जोकि पहले 42 रूपए में बिक रहा था. इसी तरह मदर डेयरी के एक लीटर फुल क्रीम दूध की क़ीमत 55 रुपए हो गई है. वहीं एक लीटर डबल टोंड दूध अब 39 रूपए में मिलेगा जो पहले 36 रूपए में बिक रहा था। इसके अलावा एक लीटर गाय का दूध 47 रुपए में मिलेगा जो पहले 44 रुपए में बिक रहा था.


मदर डेयरी के दामों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अमूल ने भी दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. 

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की सप्लाइ करती है. इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था और सितंबर में गाय के दूध के दाम भी 2 रुपये प्रतिलीटर बढ़ाया था.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed