केरल में पिछले 24 घंटे में केवल एक नया मरीज़, दस ठीक हुए

by M. Nuruddin 4 years ago Views 3788

One new patient found in Kerala in last 24 hours,
कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में दक्षिणी राज्य केरल का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित केवल एक मरीज़ कोझीकोड ज़िले में मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में दस मरीज़ ठीक भी हुए हैं। यहां कुल 138 एक्टिव मामले हैं और अबतक कुल 255 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं।  

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा, “केरल में 78,980 लोग आइसोलेशन में हैं। इनमें 78,454 लोग अपने घरों में आइसोलेट हैं और 526 लोगों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। केरल ने अबतक 18,029 सैंपल की जांच हुई है।”


केरल सरकार का दावा है कि उनके राज्य में कोविड संक्रमित मरीज़ों मौत कम हो रही है बल्कि ज़्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु दर 0.5 फीसदी से भी कम है जबकि ये दुनिया में पांच फीसदी है। कुछ जगहों पर ये 10 फीसदी तक है।” 

बता दें कि देशभर में अबतक 13,387 मरीज़ों की पहचान हुई है। इनमें 1766 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और 452 लोगों की मौत हो चुकी है। और देशभर में अबतक तीन लाख 19 हज़ार 400 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed