लगातार 20वें दिन बढ़ा पेट्रोल-डीज़ल का दाम, एक लीटर की क़ीमत 80 रुपए से ऊपर हुई 

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 5903

Petrol-diesel price increased for the 20th consecu
देश में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में लगी आग लगातार 20वें दिन भी जारी रही है. अब  राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत 80 रुपए के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 21 पैसे तो डीज़ल में 17 पैसे का इज़ाफ़ा किया और पिछले 20 दिनों में डीज़ल 10 रुपए 79 पैसे और पेट्रोल 8 रुपए 87 पैसे महंगा हो चुका है.

नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल मुंबई में 86.91 रुपए, चेन्नई में 83.37 रुपए, पटना में 83.19 रुपए, बेंगलुरू में 82.74 रुपए, कोलकाता में 81.82 रुपए, नोएडा में 80.88 रुपए, लखनऊ में 80.75 रुपए और दिल्ली में 80.13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.


वहीं नई दरों के मुताबिक डीज़ल दिल्ली में 80.19 रुपए, मुंबई में 78.51 रुपए, चेन्नई में 77.44 रुपए, पटना में 77.25 रुपए, बंगलुरू में 76.25 रुपए, कोलकाता में 75.34 रुपए, नोएडा में 72.32 रुपए और लखनऊ में 72.18 रुपए के हिसाब से बिक रहा है.

पेट्रोल और डीजल दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ रहे है जिसमें पेट्रोल ने 80 रूपये के निशान को इससे पहले सितम्बर 2018 में छुआ था। वहीं डीजल ने पहली बार इतना उछाल पकड़ा है और दिल्ली में पेट्रोल को पीछे छोड़ दिया है। पेट्रोल और डीजल के इस खेल में सरकार अपना खज़ाना भर रही है और वित्तीय घाटा कम करने में लगी हुई है. मगर इसकी सीधी मार आम जनता पर पड़ रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed