LOC पर गोलीबारी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: भारतीय सेना

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1734

Record breaking increase in ceasefire at LOC: Indi
जम्मू-कश्मीर से लगने वाली एलओसी पर हालात बेहद अशांत हैं. सेना के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10 अक्टूबर तक यहां सीज़फ़ायर उल्लंघन के 2,317 मामले दर्ज किए गए. इस गोलीबारी में सैनिक, आम नागरिक और जानवरों की मौतें भी हुईं. शुक्रवार की शाम भी एक भारतीय सैनिक सुभाष थापा की नौशेरा सेक्टर में मौत हो गई. सेना के मुताबिक अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सीज़फ़ायर उल्लंघन के मामलों में और तेज़ी आ गई है.

कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर बीते 15 साल में इतनी बड़ी संख्या में सीज़फ़ायर उल्लंघन के मामले पहली बार दर्ज हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इसमें ज़बरदस्त तेज़ी आई है.


आंकड़े बताते हैं कि साल 2009 में 28, 2010 में 44, 2011 में 62, 2012 में 114 और 2013 में 347 मामले सीज़फ़ायर उल्लंघन के दर्ज हुए थे लेकिन मई 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 583 हो गया.

वीडियो देखिये

इसके बाद 2015 में 405 और 2016 में 449 मामले सीज़फ़ायर उल्लंघन के दर्ज हुए और 2017 में ये बढ़कर 971 हो गए. 2018 में यह आंकड़ा 2,936 तक पहुंच गया था और इस साल 10 अक्टूबर तक 2,317 मामले सीज़फ़ायर उल्लंघन के सामने आ चुके हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed