खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी से बढ़कर 7.35 फीसदी हुई

by Rahul Gautam 4 years ago Views 2146

Retail inflation rose from 5.54 per cent to 7.35 p
बीते दिसंबर महीने में देश की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 का आंकड़ा छू गई है जबकि नवंबर में ये 5.54 फीसदी थी। इसके अलावा खाने-पीने की चीज़ों की महंगाई 14.12 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि साल 2018 के दिसंबर में यही दर नेगेटिव थी। यानि महंगाई का बोझ जनता पर बढ़ता जा रहा है। 

बीते दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है। ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते नवंबर में यही आंकड़ा 5.54 और साल 2018 के दिसंबर में तो यही आंकड़ा 2.11 फीसदी था। यानि महंगाई के नाम पर जेब में छेद होना जारी है। 


इसके अलावा खाने-पीने की चीज़ों की महंगाई भी तेज़ी से भाग रही है। बात करें सब्जियों की तो उनकी महंगाई दर 60.50 तक पहुंच गई है। पिछले नवंबर में यही दर 36 फीसदी थी। इसका सबसे बड़ा कारण प्याज़ की कीमतों में आया ज़बरदस्त उछाल है। आसान भाषा में कहें तो घर चलाने का खर्चा बढ़ता जा रहा है।  

आपको बता दें सरकार ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को निर्देश दिए थे की वो महंगाई को 4 फीसदी के आसपास रखे, जिसमें 2 फीसदी की कम-बढ़ती की गुंजाईश थी। लेकिन ताज़ा आकड़े बताते हैं की महंगाई उस खांचे को तोड़कर बाहर निकल गई है    

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed