7 सितंबर को होने वाले उपचुनाव टले, मध्यप्रदेश पर फैसला होना बाक़ी

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3635

September 7 by-election postponed, Decision on Mad
केंद्रीय चुनाव आयोग ने 7 सितम्बर लोकसभा और विधानसभा की आठ  सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया है. चुनाव आयोग ने यह फैसला कोरोना की बढ़ती चुनौती और भारी बारिश को ध्यान में रखकर किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि जैसे ही हालात बेहतर होंगे, उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने जिन आठ सीटों पर चुनाव को टाला है, उनमें बिहार की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट, असम की शिबसागर, तमिलनाडु की थिरुवोट्टियुर और गुड्डियाट्टम,  मध्यप्रदेश की आगर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर और टुंडला और केरल की छावरा विधानसभा सीट शामिल है.


हालांकि चुनाव आयोग ने जैसे ही उपचुनाव टालने का ऐलान किया, मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया. अफ़वाह फ़ैल गई कि मध्य प्रदेश की 26 सीटों समेत सभी देशभर की 56 सीटों पर होने वालों उपचुनावों को चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है.

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि सिर्फ आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित किया गया है जबकि 56 विधानसभा सीटों समेत एक लोकसभा सीट के उपचुनाव का फैसला जल्दी लिया जायेगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed