देश में तेज़ी से बढ़े कोरोना के मामले, अब तक करीब 1800 लोगों की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3552

The number of coronavirus patients reached close t
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 53,000 के करीब पहुंच गई है, जबकि 1800 के करीब लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 7 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 52,952 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 35,902 है। जबकि अब तक 1783 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं 15,266 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 651 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 16,758 मामले आए हैं, जबकि 3094 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 396 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 1500 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 6625 है।

मध्य प्रदेश में 185 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 3138 है.और 1099 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 144 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 364 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 1456 है।

राजस्थान में 92 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3317 मामले दर्ज हुए हैं और 1596 मरीज़ ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब तक 65 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1542 ठीक भी हुए है, यहां कुल 5532 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर देश में 60 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2998 मामले दर्ज हुए हैं और 1130 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 36 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 729 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1777 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में 35 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 4829 मामले सामने आए हैं जबकि 1516 लोग ठीक भी हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 29 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 628 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1107 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 29 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 693 मामले दर्ज हुए हैं और 354 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 27 मौतें हुई हैं, जबकि 135 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 1516 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 322 ठीक भी हुए है, यहां कुल 775 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 7 मौतें हुई हैं, जबकि 260 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 594 है।

बिहार और केरल में चार-चार मौतें हुई हैं, बिहार में 542 और केरल में 503 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है। वहीं बिहार में अब तक 188 जबकि केरल 469 में  लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 127 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 37 मरीज़ ठीक हुए है।

ओडिशा और हिमाचल प्रदेश अब तक दो-दो लोग अपनी जान गवां चुके है। ओडिशा में 185 और हिमाचल प्रदेश में 45 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि ओडिशा में 61 और हिमाचल प्रदेश में 38 ठीक भी हुए है।

इसके आलावा उत्तराखंड, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed