मुंबई में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के घर अज्ञात हमलावरों ने तोड़फोड़ की

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2867

Unknown attackers ransacked Dr. Bhimrao Ambedkar's
संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुंबई स्थित घर राजगृह में तोड़फोड़ की गई है. अज्ञात हमलावरों ने घर में बाहर गार्डन में रखे फूल के गमले तोड़ दिए और खिड़की और दरवाजों पर पत्थर फेंके. तोड़फोड़ के साथ हमलावरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख समेत दो अन्य मंत्रियों, जंयत पाटिल और धनंजय मुंडे ने इस हमले की निंदा की है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, डॉक्टर आंबेडकर के घर राजगृह पर कुछ अज्ञात लोगों का हमला करना निंदनीय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, डॉक्टर आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अगाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोड़ने की कोशिश की. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग बाब साहेब के घर राजगृह के बहार इकट्ठा हो गये तो प्रकाश आंबेडकर ने लोगों से शांति बनाये रखने और घर के बाहर इकट्ठा ना होने की अपील की.

वीडियो देखिए

मुंबई के दादर के इस घर में डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के दो पोते प्रकाश आंबेडकर और आनंदराज आंबेडकर रहते हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed