अमेरिका में एंटी लॉकडाउन प्रदर्शनकारी और स्वास्थ्यकर्मी आमने सामने

by GoNews Desk 4 years ago Views 2077

US: DEFIANT HEALTH WORKERS FACE ANTI-LOCKDOWN PROT
अमेरिका के कोलराडो प्रान्त की राजधानी डेनवर में लोग लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। इनमें ज़्यादातर दक्षिणपंथी संस्थाओं से जुड़े हैं और लॉकडाउन से आज़ादी की मांग कर रहे हैं।

हालांकी रविवार को जब इन्होंने कारों में रैली निकाली तो शहर के अस्पतालों की नर्सें इनकी गाड़ियों के आगे खड़ी हो गईं। नर्सों ने लगातार अपील की कि लोग अपने घर में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके बावजूद जब लोग सड़कों पर उतरे तो नर्सों ने शहर के चौराहों पर उनका सामना किया।


वीडियो देखिए

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नर्सों को भला बुरा भी कहा और कहा कि वे चीन चली जाएं। ठीक उसी तरह जैसे भारत में दक्षिणपंथी आलोचकों को पाकिस्तान जाने की धमकी देते हैं।

कोलराडो में अब तक 9700 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 422 लोगों की जान जा चुकी है। पूरे अमेरिका में सात लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और 41 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। चिंता की बात यह कि इतने बड़े संकट के बावजूद कई शहरों मे दक्षिणपंथी लॉकडाउन का विरोध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed