देश में कोरोनावायरस से करीब 600 की मौत, 18 हज़ार से ज्यादा संक्रमित

by Ankush Choubey 4 years ago Views 4297

What are the statistical data of Coronavirus in th
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। 21 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 18,601 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 14,759 है। जबकि अब तक 590 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 3251 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 232 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 4666 मामले आए हैं, जबकि 572 लोग ठीक भी हुए हैं।


मध्यप्रदेश में 74 मौतें हुई, जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1485 है, और 127 मरीज़ ठीक हुए हैं।

गुजरात में अब तक 71 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवाँ चुके हैं, यहां कुल मरीज़ो की संख्या 1939 है और 131 डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 47 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2081 मामले दर्ज हुए हैं और 431 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान में अब तक 25 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 205 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1576 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तेलंगाना  में 23 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 873 मामले दर्ज हुए हैं और 190 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 20 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 92 ठीक भी हुए है, यहां कुल 722 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 1184 मामले आए है, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है और 140 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

तमिलनाडु में 17 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1520 मामले सामने आए हैं, जबकि 457 लोग ठीक भी हुए हैं।

कर्नाटक और पंजाब में अब तक 16-16 लोग अपनी जान गवां चुके है, कर्नाटक में कुल 408, जबकि पंजाब में 225 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में अब तक 112 वहीं पंजाब में 38 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 392 मामले दर्ज हुए हैं और 73 लोग ठीक हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 5 मौतें हुई हैं, जबकि 71 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 368 है।

केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं, केरल में 408 और हरियाणा में 254 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में अब तक 290 वहीं हरियाणा 127 लोग ठीक भी हुए हैं।

बिहार और झारखण्ड में अब तक 2-2 लोगों की मौत हुई है, बिहार में कुल 113 जबकि झारखण्ड में 46 मामले दर्ज हुए हैं। बिहार में अब तक 42 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed