डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंची, गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 2219

Both teams reached Kolkata for day-night test matc
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों मंगलवार को कोलकाता पहुंच गई हैं। ये मैच डे नाइट है और दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट मैच खेलेगीं। इस मैच को लेकर फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं।

मैच के चलते पूरा कोलकाता और ईडन गार्डन्स को गुलाबी रंग में रंग दिया गया है।  स्टैंड्स से लेकर स्टेडियम के बाहर तक, हर जगह गुलाबी लाइट्स लगाई गई हैं। ये टेस्ट मैच भी गुलाबी बॉल से खेला जाएगा। मैच हर दिन एक बजे से शुरू होगा, जिसमें तीन बजकर 40 मिनट पर लंच के बाद मैच फिर शुरू होगा और तब फ्लड लाइट ऑन कर दी जाएंगी।


वीडियो देखें:

मैच का आखिरी सत्र शाम 6 से 8 बजे तक चलेगा। दोनों ही टीमें गुलाबी बॉल से जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैच के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं।  ईडन गार्डन्स भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है और इस स्टेडियम में 67,000 लोग बैठकर मैच देख सकते हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed