मैच फिक्सिंग के दोषी ब्राजिलियन टेनिस खिलाड़ी डिएगो माटोस पर लगा आजीवन प्रतिबंध

by M. Nuruddin 4 years ago Views 1302

Brazilian tennis player Diego Matos banned for lif
राजील के टेनिस खिलाड़ी डिएगो माटोस पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है, जिसके कारण खेल प्रशानसन ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने के अनुसार,  टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने 31 वर्षीय माटोस को ब्राजील, श्रीलंका, इक्वाडोर, पुर्तगाल और स्पेन में पिछले साल इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन सर्किट पर 10 मैचों के परिणामों में हेरफेर करने का दोषी पाया था।


उन पर 125,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाने के साथ उन्हें इक्वाडोर में टूर्नामेंट से होने वाली अवैध कमाई के लिए 12,000 डॉलर चुकाने का भी आदेश दिया गया था।

मैच फिक्सिंग के आरोपों के अलावा, टीआईयू ने कहा कि माटोस ने अपने मोबाइल फोन और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच नहीं करने दी और हमें सहयोग देने से इंकार कर दिया।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed