बांग्लादेश को बड़ा झटका, ICC ने शाकिब अल हसन को 2 साल के लिए बैन किया

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1808

ICC SLAPS 2-YEAR BAN ON SHAKIB AL HASAN
भारत दौरे से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को आईसीसी ने बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगा दिया। शाकिब अल हसन को आईसीसी की एंटी करप्शन कोड के तीन मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद आईसीसी ने उनके क्रिकेट खेलने पर  2 साल का बैन लगा दिया।

हालांकि शाकिब अल हसन को ने अपनी गलतियों को माना है, इसलिए आईसीसी ने एक साल का बैन संस्पेंड कर दिया है। बैन लगने के बाद अब शाकिब अल हसन तीन नवंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे से भी बाहर हो गए। बैन लगने पर शाकिब अल हसन ने कहा कि जिस खेल से वो प्यार करता हैं, उसमें बैन लगने की वजह से वो काफी दुखी हैं। साथ ही कहा कि वो इस फैसले को स्वीकार करते हैं, क्योंकि उन्होंने ICC को इस बारे में नहीं बताया था। 


वीडियो देखें:

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है और उन्होंने क्रिकेट के तीनों FORMAT में 11,000 से ज्यादा रन बनाने के साथ 500 से ज्यादा विकेट  लिए हैं। दो साल में से एक साल की सजा संस्पेंड होने की वजह से शाकिब अल हसन  29 अक्टूबर 2020 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed