वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी के विचार व्यक्त कर की पति की तारीफ़

by GoNews Desk 4 years ago Views 2377

Mahatama Gandhi
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने पर उनकी पत्नी केंडिस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ की है।

केंडिस ने अपने ट्विट्‌र अकांउट पर डेविड वॉर्नर के फ़ोटे के साथ महात्मा गांधी का एक विचार लिखा- ‘‘शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं, अदम्य इच्छाशक्ति से आती है। यह जरूरी नहीं कि दूसरे आप पर कितना विश्वास करते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आपका खुद पर कितना यकीन है ?’’ उनके इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। tweet embed


एडिलेड में 335 नाबाद रन की पारी खेलकर वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने। उन्होंने मार्क टेलर और डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।

साथ ही वॉर्नर पिंक बॉल से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed